सोनभद्र में राबर्ट्सगंज के विकास नगर कालोनी में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हुआ। कथा के छठे दिन भगवान श्री कृष्ण के माखन चोरी की लीला का वर्णन किया गया। कथा वाचक कुणाल महाराज ने भगवान के प्रति भक्तों के…
सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज शहर के विकास नगर कालोनी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन भगवान श्री कृष्ण के माखन चोरी की लीला का वर्णन किया। इस दौरान काफी संख्या में लोग कथा सुनने के लिए मौजूद रहे।
काशी से पधारे कथा वाचक कुणाल महाराज ने कहा कि भक्तों के हृदय में भगवान के लिए जो प्रेम है यह वहीं माखन है, जिस माखन को चुराने के लिए भगवान गोपियों के घर जाते थे। यह भगवान की वात्सल्प लीला है, जिसका आस्वादन भगवान ने नंद बाबा और यशोदा मैया को कराया। उन्होंने कहा कि ईश्वर में जो आनंद रस है उस रस का आस्वादन करना ही रासलीला है। इसमें जीव एवं ब्रह्म को एकाकार होना ही रासलीला का फल है। महाराज ने कहा कि प्रेम में दो वस्तुओं का अभाव होता है एक देर एवं दूसरा दूरी। गोपियों का प्रेम ही ऐसा था जिसमें ईश्वर उनकी आंखों में बस गए थे। इस मौके पर मुख्य यजमान मालती देवी, आयोजक अनंत राम वर्मा, पं. राहुल पांडेय, सीमा द्विवेदी, मोनी वर्मा, अमिय कुमार वर्मा, संगीता, मंजूसा वर्मा, विनीता, मीना सिंह, सालिक राम दुबे, अजीत सिंह, सुरेंद्र जायसवाल, गोपाल कुशवाहा, पीतांबर सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, रामानंद सिंह, अरुण प्रताप सिंह, अमित सिंह, हिमांशु सिंह, राजेश चौबे आदि मौजूद रहे।