विण्ढमगंज, हिन्दुस्तान संवाद। ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाने को लेकर दुद्धी ब्लाक के बुटबेढ़वा आदर्श
विण्ढमगंज, हिन्दुस्तान संवाद। ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाने को लेकर दुद्धी ब्लाक के बुटबेढ़वा आदर्श नगर मुहल्ले के लोगों ने शुक्रवार को ट्रांसफार्मर के समक्ष खडे़ होकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाए जाने की मांग की।
इस दौरान बुटबेढ़वा आदर्श नगर मुहल्ले के लोगों ने बताया कि मुहल्ले में लगा 10 केवीए के ट्रांसफार्मर अधिक भार होने के कारण बार-बार जल जा रहा है। सप्ताह बीता नहीं कि ट्रांसफर खराब हो जाता है, जिससे मुहल्ले के लोग अंधेरे में रहने को विवश होते हैं। ग्रामीण सुरेंद्र कुमार का कहना है कि 10 किलोवाट के ट्रांसफार्मर पर 30 से 35 कनेक्शन हैं। ओवरलोड होने से आए दिन ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है। कई बार बिजली विभाग को इसकी जानकारी देकर भार बढ़ाने की मांग की गई लेकिन उनके कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। राजू गुप्ता का कहना है कि अगर 10 की जगह 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा दिया जाए तो काफी हद तक मुहल्ले के उपभोक्ताओं को विद्युत लाभ मिलेगा। उन्होंने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए शीघ्र ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाए जाने की मांग की। इस मौके पर रमेश प्रसाद, राजू गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, राजेश, शिवपुजन, सुनील चंद्रवंशी, निर्मल प्रसाद, अमन, राजा सोनी देवी आदि मौजूद रहे।