India TV Chunav Manch: त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद बिप्लब देब को हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। बिल्पब देव को भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव का सह प्रभारी बनाया है। ऐसे में बिल्पब देब के कंधों पर बीजेपी को जिताने की बड़ी जिम्मेदारी है। इंडिया टीवी के दिन भर चलने वाले कॉन्क्लेव ‘चुनाव मंच’ में बिप्लब देब हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर खास बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार रिपीट होती है, ऐसा कई राज्यों में हो चुका है। हम नेशनल लेवल पर काम करते हैं, जबकि कांग्रेस सिर्फ अपने परिवार के लिए काम करती है।
सीएम चेहरा बदलने की जरूरत क्यों आई?
बिप्लब देव ने आगे कहा कि मैं भी त्रिपुरा का सीएम था, वहां भी सीएम बदला गया, लेकिन फिर भी दोबारा सरकार बनी। इसका किसी मनमुटाव से कोई लेना-देना नहीं है, ये केंद्रीय नेतृत्व तय करता है। ये लोग सीएम कैंडिडेट तक घोषित नहीं कर पाते हैं।
यहां देखें पूरी बातचीत-
यह भी पढ़ें-
अमित शाह ने रैली से आतंकियों को दी चेतावनी, बोले- ‘हथियार छोड़ दें या मरने के लिए तैयार रहें’
MCD चुनाव से कौन भाग रहा? देर रात तक चला हंगामा, AAP और BJP के बीच शुरू हुई जुबानी जंग