Kerala SET January 2025 : एलबीएस सेंटर फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने केरल एसईटी जनवरी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार जो केरल स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट में शामिल होना चाहते हैं, वह एलबीएसईडीपी आधिकारिक वेबसाइट lbsedp.lbscentre.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर 2024 है। वहीं, अभ्यर्थी 22 अक्टूबर 2024 तक आवेदन शुक्ल भुगतान कर सकेंगे। उम्मीदवारों को फॉर्म करेक्शन के लिए 23-25 अक्टूबर 2024 तक का समय दिया जाएगा।
एप्लीकेशन फीस : केरल एसईटी की रजिस्ट्रेशन फीस जनरल/ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 1000 रुपए है। वहीं, एस/एसटी/दिव्यांग वर्ग के अभ्यार्थियों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/ नेट बैकिंग के जरिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। कैश/मनी ऑर्डर / चेक स्वीकार नहीं किया जाएगा।
केरल एसईटी जनवरी 2025: कैसे आवेदन करें ?
केरल एसईटी के रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले एलबीएसईडीपी की ऑफिशियल वेबसाइट lbsedp.lbscentre.in पर विजिट करें।
होमपेज पर Kerala SET January 2024 के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने बाद दोबारा आईडी व पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
एप्लीकेशन फॉर्म को जरूरी डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करके कंपलीट करें।
सारी डिटेल्स को अच्छे से पढ़ लें और एप्लीकेशन फीस पेमेंट करें।
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट डाउनलोग कर लें।
भविष्य की जरुरतों के लिए इसे अपने पास संभालकर रखें।
एग्जाम पैटर्न : केरल सेट में दो प्रश्न पत्र होंगे। पेपर -1 सभी कैंडिडेट्स के लिए कॉमन रहेगा। इस पेपर में दो भाग होंगे। पहले भाग में जनरल नॉलेज व दूसरे भाग में टीचिंग एप्टीट्यूड के क्वेश्चन पूछे जाएंगे। वहीं,पेपर-2 में उम्मीदवारों सो पोस्ट ग्रेजुएल लेवल पर विशेषज्ञता के विषय पर आधारित प्रश्न होंगे। 31 अलग-अलग विषयों में पेपर -2 की परीक्षाएं ली जाएंगी। प्रत्येक प्रश्न पत्र को सॉल्व करने के लिए उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय दिया जाएगा। इसके अलावा अतिरिक्त जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल साइट पर विजिट कर सकते हैं।