नई दिल्ली: जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के सफल एक्टर हैं, जिनके बेटे टाइगर श्रॉफ भी एक्टिंग में खूब नाम कमा रहे हैं. एक्टर ने दिवंगत सुपरस्टार देव आनंद को याद किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में एक वीडियो शेयर किया, जिस पर लिखा है, ‘देव साहब के आशीर्वाद से मैं फिल्मी दुनिया में आया.’
जैकी श्रॉफ ने देव आनंद की 1982 की फिल्म ‘स्वामी दादा’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. देव आनंद से पहली मुलाकात में उन्हें सेकेंड लीड रोल ऑफर किया गया था, लेकिन 15 दिन बाद देव आनंद ने अपना मन बदल लिया और मिथुन चक्रवर्ती को यह रोल दे दिया. जैकी को शक्ति कपूर के एक गुर्गे के रूप में एक बिना श्रेय वाली भूमिका में कास्ट कर लिया था.
फिल्मों में आने से पहले एक ट्रैवल एजेंट थे जैकी श्रॉफ
जैकी इससे पहले एक ट्रैवल एजेंट के रूप में काम करते थे और एक विज्ञापन कंपनी में भी काम करते थे. विज्ञापन में उनके कार्यकाल ने उन्हें मॉडलिंग असाइनमेंट दिया और इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, उन्हें ‘स्वामी दादा’ में कास्ट कर लिया गया. हालांकि यह सुभाष घई निर्देशित ‘हीरो’ थी जिसमें जैकी श्रॉफ ने प्रशंसा हासिल की और 1980 के दशक में वह एक बड़े स्टार बन गए. उन्होंने ‘तेरी मेहरबानियां’, ‘त्रिदेव’, ‘परिंदा’, ‘कर्मा’ और अन्य फिल्मों में अभिनय किया.
जब देव आनंद के साथ काम करने से घबराई हुई थीं हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने भी दिवंगत अभिनेता को याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर उन फिल्मों के सेट से कई पुरानी तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें दोनों ने साथ काम किया था. उन्होंने कैप्शन में एक नोट लिखते हुए दिवंगत अभिनेता के साथ अपनी यादों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने लिखा, ‘मेरे पास देव साहब की बहुत प्यारी यादें हैं. वह मेरी दूसरी बड़ी फिल्म में अभिनेता थे. मैं बेहद घबराई हुई थी, लेकिन उन्होंने मुझे जल्द ही सहज कर दिया और मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया जैसे कि वह मेरे दोस्त हों. उनका यह सहज रवैया बाद तक जारी रहा, जो मुझे प्रेरित करता रहा.’
Tags: Jackie Shroff
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 02:50 IST