ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर
ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित रोड सेफ्टी क्लब ने निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। निबंध का विषय सड़क सुरक्षा में युवाओं की भूमिका रहा।
इस दौरान प्राचार्य डा प्रमोद कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए महाविद्यालय में कई कार्यक्रम कराए जाएंगे। प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। वही जन्तु विज्ञान के सहायक प्रोफेसर डॉ. तुहार मुखर्जी ने सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए प्रतिभागियों को सड़क पर चलने के नियम का पालन करने के लिए प्रेरित किया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार व संचालन रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक डॉ. महीप कुमार ने किया। प्रतियोगिता में प्रियांशु, सदानंद, कमलेश, राजश्री, खुशी, शाहीन, संध्या, सरोज, गार्गी, अनुराधा, कृतिका, काजल, मोनिका, सुमेधा, वंशिका, रिया, आमना, नैना, प्रिंस, सतीश, आशीष, सत्यम, नितेश आदि छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।