नई दिल्ली. विनेश फोगाट शनिवार को पेरिस से इंडिया लौट आईं. खुली जीप में उनका वेलकम किया गया. साथी पहलवानों बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक को देखकर विनेश की आंखों से आंसू छलक पड़े. वह खूब रोयीं. उन्हें साक्षी और बजरंग चुप कराते नजर आए. बजरंग ने कहा कि वह हमारे लिए चैंपियन है क्योंकि वह जिस हालात से गुजरकर पोडियम तक पहुंची, वह सभी ने देखा. साक्षी ने कहा कि बेशक वह पेरिस ओलंपिक से मेडल नहीं ला पाई लेकिन वह हमारे लिए चैंपियन से कम नहीं है.
पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 50 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में पहुंचने के बावजूद विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) अधिक वजन होने के कारण मेडल नहीं जीत पाईं. उन्हें गोल्ड मेडल मैच से पहले अयोग्य करार दिया गया. भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट का दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया और गुलाब के फूलों की उनपर बारिश की. अनुभवी पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे स्टार खिलाड़ियों के अलावा पंचायत नेता भी आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे थे. विनेश फूल मालाओं से लदी थी.
‘भगवान आपको शुद्ध बुद्धि दे,’ विनेश फोगाट ने ताऊ महावीर को किया इग्नोर, दीदी और जीजा का फूटा गुस्सा
‘वह चैंपियन है इसलिए इसका चैंपियन की तरह स्वागत हो रहा है’
बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने कहा, ‘ विनेश चैंपियन है इसलिए इसका चैंपियन की तरह स्वागत हो रहा है. मेडल मिलना ना मिलना वो भाग्य की बात है. विनेश ने जो रोड से पोडियम तक का सफर तय किया है वो पूरे देश ने देखा है. इसलिए उसका चैंपियन की तरह स्वागत हो रहा है. पूरे देशवासियों का धन्यवाद.’ बजरंग ने उस ओर इशारा किया जब विनेश, साक्षी और खुद बजरंग ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया गया. बजरंग ने उस समय भी विनेश का साथ दिया था. तब विनेश की एक फोटो बहुत वायरल हुई थी जब उन्हें सड़कों पर लेटी हुई दिखाया गया था. उनके चारों ओर पुलिस बल तैनात थी.
‘वह काफी भावुक है’
हाल में कुश्ती को अलविदा कहने वाली ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने कहा, ‘ वह लंबे समय बाद स्वदेश लौटी है. वह काफी भावुक है. वह कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताएगी और खुद को शांतचित्त रखेगी. विनेश ने महिलाओं के लिए जो कुछ किया है वह सराहनीय है. वह भले ही पदक हासिल नहीं कर पाई लेकिन हमारे लिए वह चैंपियन है.’ लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता निशानेबाज और पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के नेता गगन नारंग ने विनेश को चैंपियन करार दिया. यह दोनों एक ही उड़ान से दिल्ली पहुंचे थे.
Tags: 2024 paris olympics, Bajrang punia, Sakshi Malik, Vinesh phogat
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 16:31 IST