नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में बुधवार को विदेश में चेस चैंपियनशिप जीतकर आए भारतीय बच्चों से मिले. इस दौरान उन्होंने पीएम के साथ खट्टे-मीठे पर साझा किया. पीएम से मिली दिव्या देशमुख ने इस दौरान कहा, ‘बिल्कुल लगा ही नहीं कि वो प्राइम मिनिस्टर हैं इंडिया के! उन्होंने सबसे पहले यह मेक श्योर किया कि सभी लोग कम्फर्टेबल हैं. वहां का एटमोसफेयर काफी चिल था. सबसे अच्छी बात मुझे यह लगी कि प्रधानमंत्री होने के बावजूद वो कह रहे थे कि कैसे हर किसी को अपने सुझाव देने चाहिएं और आलोचना के लिए भी तैयार रहना चाहिए. ये उनके अंदर अविश्वसनीय क्वालिटी है.’
इसी तर्ज पर विदित एस. गुजराती ने पीएम से मुलाकात के अपने एक्सपीरियंस के बारे में कहा, ‘इतने बीजी शेड्यूल में उन्होंने हमारे लिए टाइम निकाला और इतना इनकरेज किया. ऐसा कुछ अच्छा परफॉर्मेंस हो और आपको प्राइम मिनिस्टर जी से शाबाशी मिले तो फिर क्या बोल सकते हैं. जैसे ही उन्होंने बात करना शुरू किया तो उन्होंने कम्फर्ट लेवल बना दिया. उन्होंने टूर्नामेंट के बारे में पूछा, हंसी मजाक की. जब हम कम्फर्टेबल हो गए जब उन्होंने बताया कि कैसे वो डिसीजन लेते हैं, कैसे वो इतनी सारी चीजें मैनेज करते हैं.
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 14:44 IST