रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थानीय शाखा के ट्रेनिंग सेंटर
रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थानीय शाखा के ट्रेनिंग सेंटर में मंगलवार को अभिकर्ता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अभिकर्ता संगोष्ठी में वाराणसी मण्डल से पधारे वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक राजेश कुमार चौधरी एवं शाखा प्रबंधक प्रभात श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर संगोष्ठी की शुरुआत किया।
अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक आरके चौधरी ने कहा कि आज के दौर में बीमा आम आदमी की जरूरी जरूरत है यह तय करके हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों का बीमा करना है। श्री चौधरी ने निगम की सेवा पद्धति में लगातार हो रहे सुधार एवं अपडेशन की जानकारी देते हुए बताया कि संस्था अब पेपरलेस कार्य करने की ओर अग्रसर है। बीमा धारकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बीमा सेवा में लगातार बेहतर सुधार का प्रयास चल रहा है। विशिष्ट अतिथि मैनेजर सेल्स वाराणसी मण्डल संदीप चंद्रम ने संस्था में चल रहीं जन उपयोगी पालिसियों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया। विक्रय प्रबंधक श्री चंद्रम ने पेंशन योजना एवं सिंगल इन्वेस्टमेंट की पालिसियों की विशेषताओं को भी बताया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक प्रभात श्रीवास्तव, सहायक शाखा प्रबंधक संदीप बरनवाल, अखिलेश कुमार, अमिताभ मिश्र, मस्तराम मिश्रा, रामकृष्ण, सुरेश गुप्ता, प्रतोष, सत्यप्रकाश, अखिलेश कुमार, कुंज बिहारी, राजेश गुप्ता, परशुराम पाल आदि मौजूद रहे।