विंढमगंज में एआरटीओ की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 42 वाहनों के चालान काटे गए और 3 वाहन सीज किए गए। अभियान में अवैध और बिना फिटनेस के वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। कुल चालान राशि 8 लाख 53…
विंढमगंज। एआरटीओ की टीम ने कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कुल 42 वाहनों के चालान काटे गए जबकि तीन वाहन सीज कर कोतवाली दुद्धी में खड़ा कराया गया। एआरटीओ प्रथम धनबीर यादव ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान अवैध रूप से एवं बिना फिटनेस के संचालित होने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई किया। जिसमें 42 वाहनों को सीज किया गया। आठ लाख 53 हजार रुपये की चालान छोटे बड़े वाहनों की गई। एआरटीओ ने कहा कि आटो, ट्रक, राखड़ लदे ट्रक ओवरलोड में चलाई जा रही है। इस अभियान में पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। दुद्धी क्षेत्र में एक बगैर कागजात के छोटी बस, ऑटो, ट्रक को सीज की कार्यवाही की गई है। इसके अलावा आठ लाख 53 हजार रुपये की चालान ऑनलाइन काटी गई है।