प्रतापगढ़ में एआऱटीओ ने हैरान करने वाली घटना को अंजाम दिया है। एक स्कूल बस को बच्चों सहित आरटीओ ऑफिस लाकर बंद कर दिया। बच्चे बस में ही बिलबिलाते रहे और परेशान हुए।
प्रतापगढ़ में एआऱटीओ ने हैरान करने वाली घटना को अंजाम दिया है। एक स्कूल बस को बच्चों सहित आरटीओ ऑफिस लाकर बंद कर दिया। बच्चे बस में ही बिलबिलाते रहे और परेशान हुए। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाया और वायरल किया तो बच्चों को उनके घर छोड़ने का इंतजाम हुआ। इसकी जानकारी जिले के आला अधिकारियों से लेकर सीएम योगी तक पहुंच गई। एआरटीओ की हरकत सुनकर सीएम योगी नाराज हुए और सख्त एक्शन का फरमान सुना दिया है। योगी के निर्देश पर परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह ने प्रयागराज के आरटीओ से पूरा ब्योरा मंगवाया है। आरोप सही मिलने पर प्रतापगढ़ के एआरटीओ प्रवर्तन दिलीप कुमार गुप्ता के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
चित्रकूट में बच्चों से भरी स्कूल बस को सीज करने की घटना पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई थी। इसके बाद ही परिवहन आयुक्त ने निर्देश दिया था कि स्कूल वाहन में बच्चों के बैठे होने पर उनके घर पहुंच जाने के बाद ही वाहन पर कार्रवाई की जाए। इसके बाद भी कई अफसरों ने इस आदेश पर अमल नहीं किया।
प्रतापगढ़ में लोहंगपुर से बच्चों को लेकर जा रही निजी स्कूल बस के कागजात पूरे नहीं होने पर उसे पकड़कर एआरटीओ दिलीप गुप्ता आरटीओ कार्यालय लेकर चले गए। आरटीओ में बच्चों से भरी बस को देखकर लोग हैरान रह गए। काफी भीड़ जुटी और हंगामा भी शुरू हो गया। इसका वीडियो भी लोगों ने बनाया और वायरल कर दिया।
हंगामा बढ़ता देख एआरटीओ ने स्कूल प्रबंधन को मौके पर बुलाया और उसी बस से बच्चों को और शिक्षिकाओं को घर पहुंचवा दिया। इसके बाद उन्होंने बस सीज कर एआरटीओ कार्यालय में खड़ी करा दिया। एआरटीओ की इस हरकत की जानकारी लखनऊ तक पहुंच गई।
परिवहन आयुक्त ने इस बारे में आरटीओ प्रयागराज से जांच करवाई। सच्चाई सामने आई तो उन्होंने कहा कि एआरटीओ प्रतापगढ़ का यह कार्य संवेदनहीनता को दर्शाता है। इसमें एआरटीओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए। आगे की कार्रवाई शासन स्तर से होगी। उन्होंने फिर से यूपी के सभी आरटीओ को निर्देश दिया है कि स्कूली वाहनों में बच्चों के बैठे होने पर वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए।
डीएम ने भी एआरटीओ से मांगी रिपोर्ट
बच्चों समेत बस पकड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो डीएम संजीव रंजन ने पूरे प्रकरण की रिपोर्ट एआरटीओ प्रवर्तन दिलीप गुप्ता से मांगी है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में कुछ गलत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पूर्व विधायक बृजेश मिश्र सौरभ ने प्रदेश के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह को पत्र भेजकर एआरटीओ प्रवर्तन दिलीप गुप्ता की शिकायत की है। पत्र में कहा गया है कि बच्चों को लेकर जा रही बस पकड़ने की जानकारी करने के लिए उन्होंने फोन किया तो एआरटीओ ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और बात करने से इनकार कर दिया। उन्होंने एआरटीओ पर धन उगाही का आरोप भी लगाया है।