सोनभद्र में विश्व फार्मेसी दिवस पर सीएमएसडी सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। फार्मासिस्टों को उनके कार्यों और जिम्मेदारियों का सही निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी…
सोनभद्र। विश्व फार्मेसी दिवस पर मंडलीय सचिव प्रयाग सिंह के नेतृत्व में सीएमएसडी सभागार में बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सभी ब्लाक से आये फार्मासिस्टों को बताया गया की सभी लोग अपने कार्यों एवं जिम्मेदारियों का पूर्ण रूप से निर्वहन करें। समाज में सभी रोगियों की सेवा में तत्पर रहे। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रमोद श्रीवास्तव ने कहा की फार्मासिस्ट स्वास्थ्य विभाग की मजबूत स्तम्भ है। हर फार्मासिस्ट अपने कार्यों का निर्वहन नि:स्वार्थ रूप से मरीजों की सेवा करके करें। साथ ही उपस्थित सभी फार्मासिस्टों ने अपने संवर्ग की मजबूती पर विशेष ध्यान देने के लिए चर्चा किया। इस मौके पर पूर्व चीफ फार्मासिस्ट संजय पांडेय, मनोज कुमार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला, अशोक, अद्या पांडेय, प्रदीप पांडेय, सुनील नायक, इंद्रजीत आदि रहे।