बभनी, हिंदुस्तान संवाद। परिवार कल्याण केंद्र असनहर व चौना गांव में बुधवार को हिंडाल्को
बभनी, हिंदुस्तान संवाद। परिवार कल्याण केंद्र असनहर व चौना गांव में बुधवार को हिंडाल्को ग्रामीण विकास विभाग रेणुकूट की तरफ से नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 141 लोगों का परीक्षण किया गया। जिसमें 56 लोगों में मोतियाबिंद पाया गया।
बुधवार को परिवार कल्याण केंद्र असनहर तथा चौना गांव में हिंडाल्को ग्रामीण विकास विभाग रेणुकूट के सीएसआर प्रमुख अभिजीत के नेतृत्व में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के 141 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें 56 लोगों को मोतियाबिंद निकला। नेत्र सहायक अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि आए हुए सभी रोगियों का परीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि 56 लोगों में मोतियाबिंद पाया गया जिनका नवंबर में आंखों का नि:शुल्क आपरेशन किया जाएगा। कहा कि जो भी रोगियों का परीक्षण किया गया है, उन्हें अपने आंख की रोशनी को सुरक्षित रखने के लिए समय से चश्मा भी लगाना आवश्यक है, ताकि रोशनी बरकरार रहे। इस मौके पर ग्रामीण विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह, मुख्य ब्लाक संयोजक लालकेश कुशवाहा, विजय कुमार, रामचंद्रन, अजहर इमाम, सरोज देवी, राजे कश्यप आदि रहे।