शक्तिनगर में चिल्काडाड़ निवासी अक्षय गुप्ता ने फेसबुक पर अपत्तिजनक पोस्ट करने के लिए मुन्नीलाल दिनकर के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने धारा 67 आईटी एक्ट और धारा 299 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस…
शक्तिनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के चिल्काडाड़ निवासी एक युवक को फेसबुक पर अपत्तिजनक पोस्ट करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी। शक्तिनगर थाना प्रभारी कुमुद सिंह सिंह के मुताबिक क्षेत्र के चिल्काडाड़ निवासी अक्षय गुप्ता ने थाने में तहरीर देकर खड़िया बाजार निवासी मुन्नीलाल दिनकर पर अपने फेसबुक एकाउंट पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप लगाया, जिससे लोगों में आक्रोश है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की। शक्तिनगर थाना प्रभारी ने बताया कि चिल्काडाड़ निवासी अक्षय गुप्ता की तहरीर पर मुन्नीलाल दिनकर के खिलाफ धारा 67 आईटी एक्ट व भारतीय नागरिक सुरक्षा बीएनएस की धारा 299 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी कई है।