अनपरा में हाथीनाला से औड़ी तक जाम की स्थिति बेकाबू हो गई है। सामाजिक संगठनों की जिला प्रशासन से गुहार बेकार साबित हुई है। फ्लाईऐश परिवहन और सड़क पर बड़े गड्ढे जाम के कारण बने हैं। स्थानीय लोग मांग कर…
अनपरा,संवाददाता। हाथीनाला से औड़ी तक जाम के हालात बेकाबू हो गये है। ऊर्जांचल जनकल्याण समिति, विद्युत मजदूर संघ,नागरिक मंच से लेकर तमाम सामाजिक संगठनों की जाम से निजात दिलाने की जिला प्रशासन से की गयी गुहार बेनतीजा साबित हो रही है। सैकड़ो विशालकाय बल्करों व हाइवा ट्रेलरों में भरकर बिजलीघरों से परिवहन की जा रही फ्लाईऐश मुख्य रूप से इसकी वजह बनी है। बीती रात हाथीनाला-मुर्घवा के बीच हुई दुर्घटना के बाद एक बार फिर घंटो का जाम लग गया। नतीजतन प्रशासन ने वाराणसी की ओर जा रहे वाहनों को लगभग 20 किलोमीटर चक्कर लगवा दुद्धी से हाथीनाला भेजना शुरू किया। डिबुलगंज के निकट भी हाइवे पर बड़े-बड़े गड्ढें जाम का कारण बने। कई घंटे तक जाम में लोग फंसे रहे। स्थानीय जनता की मांग है कि जब तक औड़ी से हाथीनाला दोहरीकरण नही होता तब तक भारी संख्या में राख परिवहन में लगे वाहनों का परिचालन स्थगित रखा जाये।