सोनभद्र में विद्युत वितरण मंडल ने 15 स्थानों पर कैंप आयोजित किया। इस दौरान 1432 उपभोक्ताओं की चेकिंग की गई, जिसमें 139 त्रुटिपूर्ण बीजक सही किए गए और 21 लोड बढ़ाए गए। बिजली चोरी के मामलों में 3 लोगों…
सोनभद्र, संवाददाता। विद्युत वितरण मंडल सोनभद्र के तहत राबर्ट्सगंज और पिपरी विद्युत वितरण खंड कार्यालय के अधीन गांवों व मजरों में कुल 15 स्थानों पर कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान बिजली चोरी के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया तथा 23.30 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई। अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार वैश्य ने बताया कि कैंप के माध्यम से कुल 1432 उपभोक्ताओं के परिसर की चेकिंग की गई। इस दौरान 139 उपभोक्ताओं के त्रुटिपूर्ण बीजकों को सही किया गया तथा 21 उपभोक्ताओं के लोड बढ़ाये गए। इसके साथ ही विद्युत चोरी के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुदकमा भी दर्ज कराया गया। वहीं कुल 1274 उपभोक्ताओं से 23.30 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई।