अनपरा में पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने कहा कि त्योहारों पर नई परंपराओं के लिए सक्षम अधिकारी की स्वीकृति जरूरी है। आयोजकों को भीड़ की संख्या बतानी होगी। अवांछनीय तत्वों से निपटने…
अनपरा,संवाददाता। बगैर सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के त्योहारों पर कोई नयी परम्परा स्वीकार्य नही होगी। आयोजकों को सभी कार्यक्रमों में पहुंचने वाली सम्भावित भीड़ की संख्या देनी होगी जिससे कि प्रशासन शांति व्यवस्था सुनिश्चित कर सके। अवांछनीय तत्वों के मामले में मारपीट आदि कर कानून हाथ में नही लें तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। मंगलवार अपरान्ह अनपरा थाने में पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार ने कहा कि नगरपचांयत सभी मंदिरों के मार्ग एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर नवरात्र से पूर्व साफ सफाई सुनिश्चित करा ले। उन्होने आगाह किया कि जबरन चंदा वसूली की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होने पुलिस को भी निर्देशित किया कि महिलाओं व पूजा के लिए जाने वाले मार्गो पर पुलिस की अतिरिक्त ड्यूटी लगायी जाये। इस मौके पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार पाण्डेय, पाषर्द सुमित सोनी,व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता,अयुब नायला, औड़ी व्यापार मंडल अध्यक्ष रविजीत सिंह कंग समेत भारी संख्या में तमाम समुदायों के लोग मौजूद रहे।