राबर्ट्सगंज तहसील के कसया खुर्द गांव में चकबंदी प्रक्रिया के तहत किसानों की रूखबंदी की गई। सहायक चकबंदी अधिकारी ने किसानों से उनकी जमीन के बारे में जानकारी ली। ग्राम प्रधान ने बताया कि सभी किसान…
केकराही, हिन्दुस्तान संवाद। राबर्ट्सगंज तहसील के कसया खुर्द गांव में चल रही चकबंदी प्रक्रिया को गति देते हुए रविवार को सहायक चकबंदी अधिकारी ने गांव के किसानों की रूखबंदी की कार्यवाही की। इस दौरान गांव के सार्वजनिक स्थल ब्रह्मबाबा मंदिर परिसर में ग्राम प्रधान नागेन्द्र सिंह, चकबंदी समिति के पदाधिकारी व गांव के किसान उपस्थित रहे। सहायक चकबंदी अधिकारी ने मौजूद किसानों से उनके जमीन के बारे में बारी बारी से रुख जाना गया। उनके सुविधानुसार उनसे जमीन की हकीकत नोट की गयी, जिसमे सभी किसानों ने अपना रुख स्पष्ट किया। ग्राम प्रधान नागेंद्र सिंह मौर्य ने बताया कि कसया खुर्द गांव की चकबंदी की प्रक्रिया से सभी किसान संतुष्ट हैं। सभी ने आपसी सहमति से अपने अपने हिस्से की जमीन को अपने नाम से अंकित कराने के लिए अपनी सहमति दे दी है। इसके पूर्व की बैठक में सभी किसानो के रजामंदी से सेक्टर विभाजन की कार्यवाही भी सम्पन्न हो चुकी है। इस मौके पर लेखपाल रोहित तिवारी, शौरभ सिंह, चकबंदी सदस्य उमाकांत मिश्र, राजेश कुमार, मनोज कुमार, जीतेन्द्र कुमार, शिवशंकर, चंद्रकांत, रमाकांत, संतोष, विनोद, प्रभुनारायण, शिवकुमार, विष्णु दत्त, प्रभाशंकर, रोहित, सुशील, सुनील, अनिल, लालता प्रसाद, प्रेमनाथ, शिवमूर्ति, ठाकुर सिंह, उमेश सिंह आदि किसान मौजूद रहे।