Natural Ways To Get Rid Of Spectacle Marks: दुनियाभर में स्मार्टफोन और लैपटॉप यूजर्स संख्या में तेजी आई है. ये गैजेट्स लोगों के लिए जितने जरूरी हैं, उससे कहीं ज्यादा घातक भी. लगातार घंटों मोबाइल से चिपके रहने से आंखों की रोशनी कमजोर हो रही है. आंखों से कम दिखना या धुंधलेपन की दिक्कतें कभी उम्रदराज लोगों में देखी जाती थी, लेकिन आजकल इसकी चपेट में बच्चों से लेकर युवा भी हैं. ऐसी स्थिति में उन्हें चश्मा लगाने की जरूरत पड़ रही है. लेकिन, हमेशा चश्मा पहनने से आंख और नाक के नीचे निशान पड़ जाते हैं, जोकि देखने में काफी भद्दे लगते हैं. इससे आपकी खूबसूरती बिगड़ सकती है. इससे निजात पाने के लिए तमाम उपाय करते हैं, लेकिन कुछ नेचुरल तरीके अपनाने से इन निशान हमेशा के लिए खत्म हो सकते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-
आंख-नाक के नीचे पड़े चश्मे के निशान की छुट्टी कर देंगे ये तरीके
एलोवेरा जेल: विकीहाउ डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, हर समय चश्मा लगाने से आंख और नाक के नीचे गहरे निशान पड़ जाते हैं. इन धब्बों को दूर करने में एलोवेरा जेल अधिक कारगर हो सकता है. इसके लिए एलोवेरा जेल लेकर अपने धब्बों पर लगाकर कुछ घंटों के लिए छोड़ देना है. इसे आप दिन या रात कभी भी लगा सकते हैं.
आलू का पेस्ट: आलू पेस्ट का इस्तेमाल डार्क सर्कल्स और चश्मे से नाक पर होने वाले धब्बों को हटाने में किया जा सकता है. इसके लिए आलू को छीलकर महीन पीस लें. फिर उसमें थोड़ा गुलाब जल मिलाएं. इस पेस्ट को चश्मे के निशान पर लगाएं और करीब 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें. इसे रोज लगाने से लाभ हो सकता है.
खीरा: नाक और आंख से चश्मे के धब्बे हटाने में ताजा खीरा भी कारगर हो सकता है. इसके लिए एक खीरे को मोटे स्लाइस में काटें और कुछ देर उन्हें फ्रिज में ठंडा करें. इसके बाद इन टुकड़ों को बाहर निकाल लें. अब दाग-धब्बों की जगह कुछ देर के लिए रखें. लगातार ऐसा कुछ दिन तक करने से फर्क नजर आने लगेगा.
पुदीना-नींबू: नींबू का रस भी चश्मे के निशान और डार्क सर्कल्स हटा सकता है. इसके लिए 1-2 नींबू का रस लेकर इसमें पुदीना मिलाएं. फिर मिश्रण को प्रभावित जगह पर लगाएं. करीब 20 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें. करीब एक सप्ताह ऐसा करने से लाभ हो सकता है.
बादाम तेल: हमेशा चश्मा लगाने से पड़ने वाले दाग-धब्बों को मिटाने के लिए आप बादाम का तेल भी लगा सकते हैं. इसके लिए बादाम तेल लेकर आपको प्रभावित जगह लगाना है. बेहतर हो इस तेल का इस्तेमाल रात को करें. ऐसा करने से अधिक फायदा हो सकता है.
गुलाब जल: सिरके के साथ गुलाब जल को मिलाकर मिश्रण बनाएं फिर इसे धब्बों वाली जगहों पर लगाएं. इसके इस्तेमाल से कुछ ही दिन में डार्क सर्कल्स कम होने लगेंगे और चेहरा भी चकदार बनेगा.
ये भी पढ़ें: अलर्ट! बदल रहा है मौसम हो जाइए सावधान, अचानक से बढ़ा इन 3 बीमारियों का प्रकोप, डॉक्टर से जानें लक्षण और बचाव
ये भी पढ़ें: ठंड में गेहूं को इस अनाज से करें रिप्लेस, हार्ट अटैक का जोखिम होगा कम, तेजी से घटेगा वजन! जानें 5 बड़े फायदे
एप्पल साइडर वीनेगर: सेब के सिरके को पानी में मिलाकर पीने से चश्मे के निशान और डार्क सर्कल्स को दूर करने में मदद मिलती है. इसे अप्लाई करने के लिए आप एक काटन का पीस लें और उसे वीनेगर में भिगोकर डार्क सर्कल्स और निशान पर अप्लाई करें. कुछ दिनों में फर्क दिखने लगेगा.
Tags: Beauty Tips, Skin care
FIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 10:39 IST