बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड बभनी के दर्जनों सरकारी राशन की दुकानों पर कार्डधारकों
बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड बभनी के दर्जनों सरकारी राशन की दुकानों पर कार्डधारकों को मिट्टी मिला गेहूं वितरित किया जा रहा है।
सरकारी राशन की दुकान में बटने वाले राशन में मिट्टी की मिलावट का मामला सामने आया है। जिसको लेकर कोटेदारों को भी दो बात ग्रामीणों को सुननी पड़ रही है। एक के बाद एक बोरी खोली गई तो बोरी में ही मिट्टी मिलावट मिला। इसके बाद ग्रामीणों में इसकी तरह-तरह की चर्चा होने लगी। सरकारी राशन गांव के गरीब से लेकर विद्यालय के एमडीएम तक पहुंच गया। क्षेत्र के बभनी सहित असनहर, संवरा, घघरी ,बड़होर सहित दर्जनों गांवों में सरकारी राशन दुकानों में कार्डधारको को मिट्टी मिला गेहूं वितरित किया जा रहा है। राशन लेने दुकानों पर पहुंचे ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि मिलावट बोरियों में ही है। कोटेदार के करीब बोरी को खोला गया सभी बोरों में आधा किलो तक के मिट्टी के ठेले मिले हैं। दस किलो में ढेड़ किलो तक मिट्टी की मिलावट है। ग्रामीण ओम प्रकाश तिवारी, उमेश चन्द्र पांडेय,कृपाल, श्याम लाल,रमेश ,दिनेश, सुरेन्द्र कुमार, छोटेलाल,लाल बहादुर आदि जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित हुए कारवाई की मांग की। इस संबंध में आपूर्ती निरिक्षक परवेज आलम खान ने बताया कि गेहूं में मिट्टी मिलावट शिकायत मिली है। जांच कर गेहूं को बदल दिया जाएगा।