UP Top News Today 23 September 2024: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में लॉ फैकल्टी में आयोजित फ्रेशर पार्टी में नॉजवेज खिलाने पर हंगामा हो गया। पीडि़त शाकाहारी छात्रों का कहना है कि मोमोज में नॉनवेज बिना बताए सर्व कर दिया गया। वहीं प्रॉक्टर टीम का कहना है कि वेज और नॉनवेज के स्टॉल अलग -अलग लगे थे। मामले की जांच कराई जा रही है।
उधर, महराजगंज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दिल्ली से घर लौटी एक छात्रा को गांव के ही एक युवक ने अपने घर ले जाकर कमरे में बंद कर दिया और तीन दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया। युवक व उसके परिजनों ने उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की। युवक ने उसे चौराहे पर छोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।
एटा के ब्लॉक जलेसर क्षेत्र के गांव सराय नीम स्थित प्राथमिक विद्यालय स्टाफ में जूते-चप्पल के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। स्कूल प्रधानाध्यापिका और शिक्षामित्र के मध्य हो रही मारपीट के दौरान गांव के लोगों ने आकर बीच-बचाव किया है। इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गांव के लोगों ने थाना जलेसर को प्रार्थना पत्र देकर मामले का समाधान कराए जाने की मांग की है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
सिद्धार्थनगर में सुबह घना कोहरा छाया
पूर्वी यूपी यानी पूर्वांचल के जिले सिद्धार्थनगर में सोमवार को अजब-गजब मौसम रहा। सुबह लोग सोकर उठे तो जिला घने कोहरे की आगोश में था। कोहरा इतना घना था कि वाहन चालकों को काफी दिक्कत हुई। सुबह 9:30 बजे के बाद सूरज के दर्शन हो सके। सितंबर महीने में कोहरे से लोगों में हैरानगी है। मौसम विभाग ने आज के कोहरे को पहाड़ की ओर से चलने वाली पश्चिमी हवा का कारण बताया है। साथ ही कहा है कि अगले दो दिनों में बूंदाबांदी भी हो सकती है। इससे पहले यही हालत शुक्रवार को इटावा में देखने को मिली थी। वहां भी अचानक घने कोहरे के बाद लोगों को ठंड का एहसास हुआ था।
जितने शामिल हैं सबका एनकाउंटर हो, अनुज की बहन का विपिन के गैंग पर फूटा गुस्सा
उन्नाव में एसटीएफ के हाथों अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद उसकी बहन अमीषा का विपिन सिंह गैंग पर गुस्सा फूटा है। अमीषा ने कहा कि मेरे भाई का तो एनकाउंटर हो गया। अब सुल्तानपुर डकैती में 14-15 जितने भी लोगों के भी नाम आए हैं सबका एनकाउंटर होना चाहिए। अमीषा ने एनकाउंटर पर भी कई सवाल उठाए हैं।
सबसे कमजोर लोग..अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर के बाद अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन
यूपी के उन्नाव में सोमवार तड़के हुए एकाउंटर में यूपी एसटीएफ के हाथों सुल्तानपुर डकैती के आरोपी अनुज प्रताप सिंह के मारे जाने के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। अखिलेश ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि सबसे कमजोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं।
एक दिन में 10 लाख की जालसाजी करता था ये गैंग, 7 महीने से चला रहा था सट्टे का खेल
गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के रामजानकी नगर इलाके में अवैध ऑनलाइन सट्टा चला रहे एक अंतरराज्यीय गैंग के आठ जालसाजों को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बिहार और देवरिया के जालसाजों का यह गैंग न सिर्फ अवैध तरीके से लोगों को सट्टा खेलवाता था बल्कि म्यूल बैंक खातों से गेमिंग के पैसे की जमा-निकासी करता था। एक दिन में यह गिरोह दस लाख रुपये से ज्यादा की जालसाजी करता था। गैंग का सरगना फरार है।
ऑस्कर के लिए चुनी गई ‘लापता लेडीज’, रवि किशन बोले- पूर्वांचल के लिए गर्व की बात
गोरखपुर सीट से बीजेपी के सांसद रविकिशन की फिल्म ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर- 2025 में इंडिया को रिप्रजेंट करेगी। इसे ऑस्कर की फॉरेन फिल्म कैटेगरी में भेजा गया है। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सांसद रवि किशन ने कहा है कि यह उनके जीवन में एक खास मौका है। पहली बार उनकी कोई फिल्म ऑस्कर के लिए चुनी गई है। उन्होंने फिल्म की निर्देशक किरण राव और निर्माता आमिर खान को इसका क्रेडिट देते हुए कहा कि मुझे मेरे अच्छे अभिनय का इनाम मिला है।
ठाकुर का एनकाउंटर होने से अखिलेश यादव की इच्छा पूरी, अनुज के पिता ने लगाए आरोप
उन्नाव में यूपी एसटीएफ के हाथों मारे गए सुल्तानपुर डकैती के आरोपी अनुज प्रताप सिंह के पिता धर्मराज सिंह ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर टिप्प्णी की है। अनुज के पिता ने कहा, ‘चलो अखिलेश यादव जी की इच्छा तो पूरी हो गई। कम से कम ठाकुर का एनकाउंटर होने से उनकी इच्छा की पूर्ति तो हो गई।
सुल्तानपुर डकैती में सबसे आगे था अनुज, एनकाउंटर टीम को मिली 2 पिस्टल; 4 चांदी
यूपी एसटीएफ के हाथों सोमवार तड़के उन्नाव में मारा गया अनुज प्रताप सिंह सुल्तानपुर में भरत जी जवैलर्स के यहां 28 अगस्त को पड़ी डकैती में सबसे आगे था। सबसे पहले वही दुकान में घुसा था और दुकानदार भरत सोनी और उनके बेटे पर पिस्तौल तान दी थी। अनुज के मारे जाने के बाद उसके पास से पुलिस को दो पिस्टल, नौ कारतूस और चार किलोग्राम चांदी मिली है। अनुज प्रताप सिंह, सुल्तानपुर डकैती को अंजाम देने वाले गैंग के सरगना विपिन सिंह का सबसे करीबी माना जाता था।
अलीगढ़ मुस्लिम विवि में शाकाहारी छात्रों के सामने परोसे गए नॉनवेज मोमोज, बवाल
अलीगढ़ मुस्लिम विवि में शनिवार शाम एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया था। फ्रेशर पार्टी में सीनियर फ्रेशर के स्वागत के आयोजन कर रहे थे। पार्टी के दौरान स्नैक्स परोसा गया। जिसमें कुछ हिन्दू बच्चों को नॉनवेज मोमोज परोस दिया। जिसको लेकर फ्रेशर पार्टी में हंगामा मच गया। जिसे लेकर बच्चों ने शिकायत की है।
प्रधानाध्यापिका और शिक्षामित्र में चले जूते-चप्पल, ग्नामीणों ने कराया बीच-बचाव
एटा के ब्लॉक जलेसर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सराय नीम के गेट पर शनिवार प्रात 10 बजे स्कूल प्रधानाध्यापिका संगीता रानी और शिक्षामित्र भंवर सिंह में कहासुनी हो गई। उसके बाद प्रधानाध्यापिका ने शिक्षामित्र को चप्पल ने मारना शुरू कर दिया। जिस पर प्रधानाध्यापिका और शिक्षामित्र के मध्य मारपीट हो गई। मारपीट होते देख आसपास मौजूद गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने स्कूल प्रधानाध्यापिका और शिक्षामित्र को अलग-अलग किया।
छह महीने में नौ बार पति-पत्नी को एक ही कुत्ते ने काटा, डर के कारण भागे अयोध्या
अंबेडकरनगर में सम्मनपुर थाना क्षेत्र के अमौली मोहद्दीनपुर गांव में आवारा कुत्ते के हमले से एक परिवार दहशत में है। बीते दिनों कुत्ते के हमले से दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। छह माह में एक ही कुत्ते ने दंपति पर नौ बार हमला किया है। कुत्ते के खौफ में दंपति घर छोड़कर पिछले चार दिनों से अयोध्या में भगवान श्रीराम के दरबार में शरण लिए हुए हैं।
बंदरों ने बचाई मासूम की इज्जत! छह साल की बच्ची के संग होने वाला गलत काम, तभी…
बागपत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बंदरों ने छह साल की बच्ची के साथ गलत काम होने बचा लिया। दरअसल एक युवक मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर टॉवर पर ले गया। इस बीच बंदरों का झुंड वहां पहुंच गया और लड़ने लगा। ये देख युवक डर गया और युवती को छोड़कर फरार हो गया। एक घंटे बाद बच्ची घर पहुंची और परिजनों को इसकी जानकारी दी।
यूपी की अन्य खबरें औैर अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।