सोनभद्र, संवाददाता। बिजली से वंचित कोटा ग्राम पंचायत के कई टोलो के ग्रामीणों ने
सोनभद्र, संवाददाता। बिजली से वंचित कोटा ग्राम पंचायत के कई टोलो के ग्रामीणों ने सोमवार को आतिश चंद्रवंशी और छात्रनेता दीपू शर्मा के नेतृत्व में कलक्टे्रट पर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कोटा ग्राम पंचायत के बिजली से वंचित टोलो में विद्युतीकरण कराए जाने की मांग की।
इस दौरान उन्होंने बताया कि कोटा ग्राम पंचायत के टोला मझौली, औरादंडी, हेठुआ में आज तक बिद्युतीकरण नही हो सका, जिसके कारण आज भी सैकड़ों घर शाम होते ही कालापानी जैसा जीवन यापन कर रहे हैं। आतिश चंद्रवंशी और छात्रनेता दीपू शर्मा ने बताया की ऊर्जा की नगरी कहा जाने वाले सोनभद्र में आज भी कोटा के कुछ टोले के लोग बिजली से वंचित हैं। बिजली न होने की वजह से ग्रामीणों काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।। आज भी लोग गुलामी जैसी जीवन जीने को विवश हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बिजली से वंचित कोटा ग्राम पंचायत के टोले में विद्युतीकरण कराए जाने की मांग की। इस मौके पर भगवान दास गुप्ता, संजय पनिका, रमेश गुप्ता, दिनेश कुमार, जयप्रकाश पनिका, अमरनाथ भारती, मनोहर गोंड आदि ग्रामीण मौजूद रहे।