बभनी के करकच्छी गांव के ग्रामीणों ने सात महीने से खराब ट्रांसफार्मर के विरोध में प्रदर्शन किया। अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर लोग विभाग के प्रति आक्रोशित हैं। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की, लेकिन…
बभनी। स्थानीय विकास खंड के बजिया ग्राम पंचायत के करकच्छी गांव में सात महीने से ट्रांसफार्मर खराब होने के विरोध में ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते लोग अंधेरे में रात गुजारने को विवश हैं। ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ भी आक्रोश देखा जा रहा है। बजिया ग्राम पंचायत के करकच्छी गांव में रामगरीब के घर के पास लगा ट्रांसफार्मर सात महीने से खराब पड़ा है। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर व संबंधित विभाग से की, लेकिन उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते लोगों को रात अंधेरे में गुजारनी पड़ रही है। बिजली नहीं रहने से पेयजल समेत अन्य समस्याओं को लेकर भी ग्रामीण परेशान दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि बिजली का बिल बकाया होने पर विभाग की तरफ से कनेक्शन काट दिया जाता है। लेकिन बिजली की आपूर्ति नहीं की जा रही है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को विभाग के नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ग्रामीण मीना देवी, देवंती, देवकुमारी, शकुंती, कलावती, फूलमती , आशा देवी, अनिल कुमार, जवाहर सिंह खरवार, अखिलेश सिंह गोंड़, पच्चू खरवार, अरविंद गुप्ता, कामेश्वर, विश्वनाथ, वंश बहादुर आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है। चेतावनी दी अगर शीघ्र ही ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो आंदोलन किया जाएगा।