विंढमगंज के जपला गांव में ठेमा नदी में खेलते समय सात वर्षीय चंदन कुमार की डूबने से मृत्यु हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बच्चे ने खिलौना लेने के…
विंढमगंज। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जपला गांव स्थित ठेमा नदी में रविवार को डूबकर सात वर्षीय छात्र की मौत हो गई। घर से महज सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेजवा दिया। जपला गांव निवासी कक्षा एक में पढ़ने वाला सात वर्षीय चंदन कुमार पुत्र ईश्वर यादव ठेमा नदी किनारे खेल रहा था। खेलते-खेलते वह पुलिया पर चला गया। वहीं से नदी में बच्चे की खिलौना बहता पानी में चला गया। खिलौना लेने के लिए उसने नदी में छलांग लगा दिया। नदी में तेज बहाव के वजह से कुछ दूर चला गया। राहगीर ने बहता हुआ छात्र को देखकर आवाज लगाई। ग्रामीणों ने नदी में कूदकर बच्चे को बाहर निकाला और दुद्धी सीएचसी लाया। जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक मेमो के जरिये पुलिस को सूचना दिया।