सोनभद्र में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के छह वर्ष पूरे होने पर स्वास्थ्य कैंप, सास बहू सम्मेलन और कार्ड वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 23 सितंबर को जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम…
सोनभद्र। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के छह वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में समस्त विधानसभा वार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को स्वास्थ्य कैंप, सास बहू सम्मेलन , कार्ड वितरण आदि किए जाएंगे। जनप्रतिनिधियों की तरफ से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। सीएमओ डा.अश्वनी कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के छह वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन 23 सितंबर को किया जाएगा। जिसका शुभारंभ अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि की तरफ से किया जाएगा। जिसमें 60 वर्ष के आयु वाले आयुष्मान लाभार्थियों का कार्ड वितरण किया जाएगा। आयुष्मान दिवस के उपलक्ष्य में नि:शुल्क स्वास्थ्य कैम्प, आयुष्मान कार्ड सास बहु सम्मेलन, पंजीकरण, 60 वर्ष के उपर वाले आयुष्मान लाभार्थियों का शत-प्रतिशत् पंजीकरण एवं कार्ड वितरण काउंटर, एनसीडी क्लीनिक, सीकल सेल स्क्रीनिंग, एनीमिया जांच, आभा आईडी, टीबी टेस्ट काउंटर, इंटरनेशनल वीक ऑफ डेफनेस (डिफ पिपुल) जागरूकता एवं अन्य जांच बैनर के तहत आयोजित कर फोटोग्राफ एवं वीडियोग्राफ कराकर जनपदीय डीआईयू टीम एवं एफएलसी एनसीडी को उपलब्ध कराया जाएगा।