भैसवार गांव में चकबंदी प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के आरोपों को लेकर रविवार को ‘जमीन बचाओ आंदोलन’ की जनसभा हुई। भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने किसानों के साथ हुए अन्याय के खिलाफ कार्रवाई की…
घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के भैसवार गांव में चकबंदी प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के आरोप को लेकर रविवार को जमीन बचाओ आंदोलन की जनसभा हुई। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति जनपद मिर्जापुर जिला अध्यक्ष धर्मदेव उपाध्याय ने बताया कि ग्राम भैसवार की चकबंदी में जितनी अनियमित किसानों के जमीन के साथ हुई है, उनके साथ जो अन्याय हुआ है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी, कमिश्नर मंडल मिर्जापुर मुलाकात किया जाएगा। तपेश सिंह तहसील उपाध्यक्ष चुनार मिर्जापुर ने कहा कि किसानों के साथ जो अन्याय हुआ है हम उनके साथ कंधे में कंधा मिलकर चलेंगे और उन्हें न्याय दिलाएंगे। परशुराम मिश्रा जिला सचिव मिर्जापुर ने चकबंदी में हुए फर्जीवाडे़ को देखते हुए उसे तत्काल निरस्त किया जाए। इस मौके पर बिरजू कुशवाहा, संजय कुमार यादव, बृजेश कुमार सिंह, रामपाल पटेल, शिवपूजन पाल, गजेंद्र बहादुर सिंह उर्फ शंकर सिंह, अवधेश कुमार उर्फ बेचू मौर्य आदि मौजूद रहे।