पूजा भट्ट ने अपने पिता महेश भट्ट के 76वें जन्मदिन के अवसर पर ‘मैंने दिल से कहा’ अनफिल्टर्ड पॉडकास्ट लॉन्च किया है। इसे इमरान जाहिद द्वारा निर्मित किया गया है। इस पॉडकास्ट में 90 के दशक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से पूजा भट्ट ने नशे की लत से जुड़े अपने अनुभवों के बारे में खुलकर बात करती हैं, जिसमें उनकी पहली फिल्म ‘डैडी’ और उस फिल्म को बनाने के दौरान की जर्नी के बारे में बहुत बताया है। उन्होंने अपनी चुनौतियों के बारे में सोचते हुए बताया हैं कि किस तरह से उन्होंने जीवन के प्रति उनके नजरिए को बदल लिया है। पूजा भट्ट ने इस अनफिल्टर्ड पॉडकास्ट में एक ऐसी बात भी कही जो किसी के दिल को भी छू जाएगी।
जब शराब की लत में डूब गई पूजा भट्ट
पूजा भट्ट ने कहा, ‘या तो हम अपनी कहानी के मालिक हैं या फिर वह हमारी मालिक है। जब हम अपने इतिहास को अपनाने का साहस जुटाते हैं तभी हम अपनी विरासत लिखना शुरू कर सकते हैं। 17 साल की उम्र में, मैंने अपनी पहली फिल्म ‘डैडी’ में काम किया जो एक ऐसी लड़की की कहानी है जो अपने पिता को शराब की लत में डूबने से बचाती है। विडंबना यह है कि 44 साल की उम्र में, मैंने खुद को उसी लत से जूझते हुए पाया और खुद को बचाना पड़ा।’
महेश भट्ट के मैसेज ने बदल दी पूजा भट्ट की जिंदगी
पूजा भट्ट ने आगे कहा कि, ‘मेरे पिता ने एक बार मुझे एक संदेश भेजा था, जिसमें कहा गया था। ‘पूजा, अगर तुम मुझसे प्यार करती हो तो खुद से भी प्यार करो; मैं तुम्हारे भीतर रहता हूं।’ उस संदेश ने मेरे लिए सब कुछ बदल दिया और मैंने उसी पल से शराब पीना छोड़ दिया।’ पूजा ने यह भी बताया कि आने वाला पॉडकास्ट नशे की लत के संवेदनशील और भावनात्मक पहलुओं को उजागर करेगा, जिसमें खुलकर चर्चा की जाएगी और उन्होंने कहा, ‘यह पॉडकास्ट मेरे दिल की गहराई से एक अनफिल्टर्ड यात्रा होगी, जिसमें ऐसे मेहमान शामिल होंगे जिन्होंने अपने जीवन में इसी तरह की लड़ाइयां लड़ी हैं। असली रोल मॉडल वे हैं जो अपनी खामियों और असफलताओं को दुनिया के सामने दिखाते हैं।’