बीना चौकी क्षेत्र के बांसी गांव में एक इलेक्ट्रिशियन ने नशे की हालत में अपने परिवार से विवाद के बाद थिनर डालकर आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। 50 वर्षीय अशोक गुप्ता को गंभीर रूप से झुलसने के बाद…
शक्तिनगर, हिन्दुस्तान संवाद। बीना चौकी क्षेत्र के बांसी गांव में एक इलेक्ट्रिशियन ने शनिवार की रात अपने उपर थिनर डालकर आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। नशे की हालत में परिजनों से विवाद होने पर उसने यह कदम उठाया।
बीना चौकी प्रभारी संजय कुमार सिंह के मुताबिक परिजनों ने बताया कि बीना चौकी क्षेत्र के बांसी गांव निवासी 50 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन अशोक गुप्ता पुत्र झुनकुन शाह ने शनिवार की शाम नशे की हालत में घर पहुंचा। घर पहुंचने पर उसका परिवार के लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इससे नाराज होकर वह अपना बिस्तर व कपड़ा लेकर घर के बाहर वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर आ गया। इसके बाद उसने वहीं सड़क पर बिस्तर, कबंल आदि को थिनर से जलाकर उसी पर बैठ गया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। आग की पलटे देखकर आसपास के लोग व परिजन उसकी तरफ दौडे़ और किसी तरह आग बुझाया। जब तक वे आग बुझाते तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था। इसके बाद परिजन उसे लेकर अनपरा स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। निजी अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक वह 80 प्रतिशत जल चुका था। परिजन उसे लेकर वाराणसी के लिए निकले लेकिन रात लगभग एक बजे जब वे राबर्ट्सगंज पहुंचे तो उसकी मौत हो गई। इसके परिजन शव को लेकर वापस घर आ गए। सुबह जानकारी होने पर ग्राम प्रधान के पति अरविंद केशरी ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते शक्तिनगर थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह, बीना चौकी प्रभारी संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरु कर दी। बता दें कि मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री हैं। वह क्षेत्र में प्राइवेट इलेक्ट्रिशियन का कार्य करता था।