बरेली में ट्रेन पर पथराव करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी को पूरी रात पुलिस की टीमें दौड़ती रहीं लेकिन वो हाथ नहीं आया। सुबह होते ही फिर से उसकी तलाश शुरू की गई। शराब के नशे में आरोपी पहले ट्रैक पर लेटा फिर ट्रेन पर पथराव किया।
ट्रेन पर पथराव करने वाले शराबी की तलाश में बरेली में आरपीएफ जीआरपी ने आधी रात तीन घंटा जंगल में छानबीन की। आरोपी शराबी का कहीं सुराग नहीं लगा। रविवार को भी टीम ने आसपास के एरिया में जाकर जानकारी ली। कई जगह सीसीटीवी कैमरे भी चेक करें। आरोपी का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। शनिवार की रात करीब 10.30 बजे लालकुआं- कासगंज एक्सप्रेस जंक्शन से रामगंगा की ओर पांच नंबर लाइन से चली। रेलवे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सुभाषनगर बाल्मीकि बस्ती के सामने एक शराब पटरी पर आकर लेट गया।
बताया जा रहा है कि लोको पायलट ने ट्रेन को रोककर उसे पटरी से हटाया। जैसे ही ट्रेन चली, उसने पथराव कर दिया। हालांकि किसी यात्री को पत्थर नहीं लगे। सूचना पर आरपीएफ जीआरपी पहुंची, इससे पहले ही आरोपी व्यक्ति भाग गया। रात करीब तीन घंटा तक जंक्शन से लालफाटक तक ट्रैक के आसपास के जंगल में सर्च अभियान चलाया गया। शराबी हाथ नहीं आया।
रविवार की सुबह टीम ने फिर से शराबी की तलाश को पूरा एरिया छाना। हालांकि टीम को कोई सफलता नहीं मिली। कई जगह सीसीटीवी कैमरे भी चेक कराए गए। बाल्मीकि बस्ती में भी टीम ने आरोपी के बारे में जानकारी ली। हालांकि असफलताहीहाथआई। पुलिस का कहना है कि पथराव में किसी भी यात्री को चोट नहीं पहुंची है। हालांकि आरोपी की तलाश जारी है।
कहा जा रहा है कि आरोपी ने शराब के नशे में पथराव किया। वो उसी दौरान वहां से भाग निकला। उसकी खोज की जा रही है और पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संभावना है कि आरोपी जंगल में ही छिपा हो। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दबिश की जा रही है।