Accident on Kanpur-Aligarh Highway: कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर अरौल के पास शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक और डीसीएम की भिड़ंत होने के बाद डीसीएम में आग लग गई। इस दौरान ट्रक के ड्राइवर की ट्रक में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। तभी हादसे में दो ट्रक और आकर भिड़ गए। सूचना पर पुलिस ने किसी तरह ट्रक में फंसे डाइवर के शव को बाहर निकलवाया। दुर्घटना की सूचना पर दमकल टीम भी मौके पर पहुंची। रात में ही डीसीपी कानपुर वेस्ट ने भी मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।
इंस्पेक्टर अरौल अखिलेश पाल ने बताया कि कानपुर-अलीगढ़ हाईवे स्थित अरौल के मेड़ुआ गांव के पास शनिवार देर रात एक ट्रक और डीसीएम कानपुर की तरफ जा रहीं थी। ट्रक ने ओवरटेक करते समय डीसीएम में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम डिवाइडर पार करते हुए सड़क की दूसरी तरफ चला गया। हादसे के बाद डीसीएम में आग लग गई। डीसीएम पूरी तरह जलकर राख हो गई। उसमें प्लास्टिक के दाने लदे थे। वहीं, ट्रक का ड्राइवर हरदोई निवासी दाऊद बुरी तरह से ट्रक में फंस गया था। पुलिस मौके पर पहुंची तो किसी तरह उसे बाहर निकाला। हादसे के दौरान दो ट्रक और आकर भिड़कर क्षतिग्रस्त हो गए। दाऊद को एंबुलेंस से कानपुर अस्पताल भेजा गया था जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीसीपी कानपुर वेस्ट राजेश सिंह समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। दमकल टीम ने डीसीएम में लगी आग बुझाई। बाद में पुलिस ने क्रेन मंगाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर थाने भिजवाया दिया। इस दौरान करीब दो घंटे तक हाईवे पर यातायात बाधित रहा।
क्या बोली पुलिस
इंस्पेक्टर अरौल अखिलेश पाल ने बताया कि अरौल के पास हाईवे पर हुए हादसे में दो ट्रक, एक डंपर और एक डीसीएम में भीषण टक्कर हुई है। इसमें डीसीएम में आग लग गई। एक ट्रक चालक की मौत हो गई है।