सलखन के आदिवासी बाहुल्य बेलछ ग्राम सभा के ग्रामीणों ने मंत्री संजीव गोंड़ को पुलिया निर्माण की मांग की। पहाड़ी पगडंडी से मुख्य बाजार पहुंचने में कठिनाई हो रही है। मंत्री ने मदद का आश्वासन दिया, जिससे आम…
सलखन। सदर विकास खंड आदिवासी बाहुल्य पहाड़ी अंचलों में आवागमन की सुगम व्यवस्था न होने के कारण ग्रामीण नदी नाले पगडंडियों के रास्ते चलने के लिए विवश हैं। इसको लेकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बेलछ ग्राम सभा के ग्रामीणों एवं प्रधान ने शनिवार को समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड़ को घाघर नदी खर्रा घाट पर एक पुलिया निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। मंत्री ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के आवागमन को लेकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। प्रधान श्याम नारायण सिंह गोंड़ ने बताया कि बेलछ, टेकमा के आदिवासी बस्ती के लोग मुख्य बाजार सलखन जाने के लिए चार किमी दूर पहाड़ी पगडंडी रास्ते से होते हुए बेलछ स्ंपर्क मार्ग से हो कर सलखन बाजार पहंुचते हैं। घाघर नदी खर्रा घाट पर पुलिया बन जाने से समय की बचत के साथ सुगम रास्ते होकर आम जनमानस को चलने में राहत मिलेगी। इस मौके पर गुलाब चेरो, सहदेव सिंह गोंड़, रामलखन, गुलाब, श्रीराम टेकमा, रामसागर, लालमन आदि रहे।