सोनभद्र में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के हेलीकाप्टर में तकनीकी खराबी आई, जिसके कारण उन्हें सड़क मार्ग से वाराणसी जाने का निर्णय लेना पड़ा। उन्होंने 20 गाड़ियों के काफिले के साथ सोनभद्र से यात्रा की।…
सोनभद्र, संवाददाता। झारखंड के उटारी में परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करने पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के हेलीकाप्टर में तकनीकी खराबी के कारण सड़क मार्ग से सोनभद्र होते हुए वाराणसी के लिए निकले। उटारी में कार्यक्रम के बाद जब राजनाथ हेलीकाप्टर से दिल्ली रवाना होने के लिए हेलीपैड पर पहुंचे तो तकनीकी खराबी के कारण हेलीकाप्टर टेकऑफ नहीं कर सका। घंटे पर इंतजार करने के बाद रक्षामंत्री और कृषिमंत्री शिवराज सिंह ने सड़क मार्ग से वाराणसी जाने का निर्णय लिया। इसके बाद लगभग 20 गाड़ियों का उनका काफिला झारखंड से सोनभद्र के विंढमगंज होते हुए दुद्धी पहुंचा। दुद्धी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद काफिला दुद्धी से चोपन होते हुए 7.55 बजे राबर्ट्सगंज के लोढ़ी स्थित सर्किट हाउस पहुंचा। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल, सदर विधायक भूपेश चौबे, अशोक मिश्र, अजीत चौबे आदि कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। जिलाधिकारी बीएन सिंह और एसपी अशोक कुमार मीणा के साथ ही पुलिस के जवान तैनात रहे।