यूपी के वाराणसी स्थित चोलापुर (132 केवी) उपकेंद्र से डबल सर्किट नई हाइटेंशन लाइन का निर्माण शुरू हो गया है। लगभग 11 करोड़ रुपये के खर्च से बनाई जा रही 15 किमी लंबी इस लाइन से शहर के चार उपकेंद्र उदयपुर, गोइठहां, बड़ालालपुर और तरना जुड़ेंगे। इन उपकेन्द्रों से जुड़े लगभग 65 हजार उपभोक्ताओं को अनावश्यक बिजली कटौती से मुक्ति मिल जाएगी।
एक सर्किट फेल होने पर दूसरे सर्किट से चार उपकेंद्रों को बिजली की आपूर्ति की जाएगी। अभी सभी सबस्टेशन एक सर्किट पर चलती है। आपूर्ति बाधित होने पर एक-दूसरे उपकेंद्र से सप्लाई लेनी पड़ती है। लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ता है। प्रदेश शासन के निर्देश पर इस हाईटेंशन लाइन का निर्माण कराया जा रहा है। उदयपुर, गोइठहां, बड़ालालपुर और तरना सब स्टेशन में सिंगल सर्किट लाइन होने के चलते हमेशा बिजली आपूर्ति गड़बड़ रहती है। कभी रात रात भर बिजली गुल रहती है। इस समस्या को देखते हुए सर्किल-द्वितीय के अधीक्षण अभियंता अनिल वर्मा ने नई हाइटेंशन लाइन (डबल सर्किट) का प्रस्ताव बनाया।
पूर्वांचल-डिस्कॉम के एमडी शंभु कुमार ने इस पर अपनी मोहर लगाई और शासन को भेज दिया गया। अनुमति मिलने के बाद डिस्कॉम को बजट भेजा गया। अब निर्माण शुरू हो गया है। अधीक्षण अभियंता अनिल बर्मा ने बताया कि इसी माह लाइन तैयार हो जाएगी। यह लाइन पहले उदयपुर उपकेंद्र से जुड़ेगी। इसके बाद गोइठहां, बड़ालालपुर और तरना उपकेंद्र को जोड़ा जाएगा।