घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के एक मामले में पति, ससुर,
घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के एक मामले में पति, ससुर, सास व ननदोई के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के एक गांव से पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत की है।
पन्नूगंज थाना क्षेत्र के परसौटी गांव निवासी राम प्रवेश मौर्य की पुत्री अर्चना मौर्य की शादी घोरावल क्षेत्र के महाव में लवकुश मौर्य के साथ हुई थी। पीड़िता अर्चना मौर्य ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया है। गाली गलौज देते हुए मारने पीटने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी भी उसे दे दी गई। उसकी शिकायत है कि उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। इस मामले में पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाई है। घोरावल पुलिस ने अर्चना मौर्य की तहरीर पर महाव गांव निवासीगण उसके पति लवकुश मौर्य, ससुर आदिनाथ मौर्य, सास उर्मिला देवी तथा रामपुर बरकोनिया के छोढ़ा गांव निवासी ननदोई राजकुमार के विरुद्ध 3/4 डीपी एक्ट समेत भारतीय दंड संहिता की धाराओ 498 ए, 323, 504, 506 के तहत शुक्रवार की देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की विवेचना की जा रही है।