PM Narendra Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंच गए हैं। अमेरिका पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया है। पीएम मोदी यहां क्वॉड समिट में शिरकत करेंगे। इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ भी पीएम मोदी की द्विपक्षीय मुलाकात होगी। अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच कई समझौते भी होंगे। वहीं, कैंसर से निपटने के लिए अहम पहल की शुरुआत भी हो सकती है।
पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले कहा था, ‘‘मैं क्वाड शिखर सम्मेलन में अपने सहयोगियों राष्ट्रपति बाइडेन, प्रधानमंत्री अल्बानीज और प्रधानमंत्री किशिदा के साथ बैठक करने के लिए उत्सुक हूं।’’ उन्होंने कहा था, ‘‘यह मंच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए काम करने वाले समान विचारधारा वाले देशों के एक प्रमुख समूह के रूप में उभरा है।’’ क्वाड में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।
शांति की अपील
गौरतलब है कि, क्वॉड समिट में शामिल हो रहे दुनिया के चार बड़े देशों में भारत के प्रधानमंत्री ही एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिन्होंने यूक्रेन और रूस के राष्ट्रपतियों से उनके देश में जाकर मुलाकात की है। पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से जंग खत्म करने की अपील की है। प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई में रूस और फिर अगस्त में यूक्रेन का दौरा किया था। उम्मीद की जा रही है कि क्वॉड समिट में पीएम मोदी एक बार फिर से शांति की पहल कर सकते हैं।
PM मोदी के अमेरिका दौरे का शेड्यूल
21 सितंबर
– फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत।
– राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय मुलाकात होगी।
– QUAD समिट में पीएम मोदी हिस्सा लेंगे।
– इसके बाद पीएम मोदी न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो जाएंगे।
22 सितंबर
– नासाउ कॉलेजियम की मीटिंग होगी।
– पीएम मोदी प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे।
– टॉप अमेरिकी CEO से भी पीएम मोदी की मुलाकात होगी।
23 सितंबर
– पीएम मोदी समिट ऑफ द फ्यूचर में शिरकत करेंगे।
– भारत के लिए रवाना हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें:
‘आपकी कार के बराबर मेरी मां का घर’, सुर्खियां बना PM मोदी और ओबामा के बीच 10 साल पुराना रोचक किस्सा
सलाखों के पीछे चीन की ‘ब्यूटीफुल गवर्नर’, 58 जूनियर्स के साथ बनाए संबंध; ली करोड़ों की रिश्वत