प्रयागराज में नैनी के औद्योगिक थाना क्षेत्र के पुरा पांडेय इलाके में गुरुवार रात युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन अस्पताल भेज दिया।
प्रयागराज में नैनी के औद्योगिक थाना क्षेत्र के पुरा पांडेय इलाके में गुरुवार रात युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन अस्पताल भेज दिया। शुक्रवार को परिजन पुलिस पर प्रताड़ना की वजह से खुदकुशी का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम हाउस से शव लेने से इनकार कर दिया। इस पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। मामले एसीपी करछना मृतक के घर पहुंचे। परिजनों की मांग पर आर्थिक मदद और आरोप की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब परिजन शव लेने गए।
जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र थाना के पुरा पांडेय इलाके में रहने वाले महेंद्र प्रजापति के तीन बेटे अरविन्द प्रजापति उर्फ गुड्डू, प्रदीप और शनि थे। गुरुवार रात सबसे बड़े बेटे 22 वर्षीय अरविन्द ने कमरे में पंखे के चुल्ले से साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह परिवार वालों का आरोप था कि स्थानीय थाने के एक दरोगा और एक सिपाही के लगातार परेशान करने से अरविन्द ने ऐसा कदम उठाया। मामले में डीसीपी यमुनानगर विवेक कुमार ने बताया कि फांसी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। ऐसे में पुलिस प्रताड़ना का आरोप गलत है। घरवालों ने कोई तहरीरभीनहींदीहै।
वाहन चालक ने खुदकुशी की
धूमनगंज थाना क्षेत्र में वाहन चालक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कौशांबी जनपद के पिपरी हरीरामपुर निवासी 22 वर्षीय दिलीप कुमार यादव मुंडेरा मंडी में किराये पर कमरा लेकर रहता था। वह मैजिक गाड़ी चलाता था। उसकी शादी नहीं हुई थी। शुक्रवार सुबह वह कमरे में फंदे पर लटकता पाया गया। मकान मालिक की सूचना पर परिवार के लोग और पुलिस पहुंची। धूमनगंज पुलिस का कहना है कि आत्महत्या की वजह पता नहीं चल सकी जांच की जा रही है।