विण्ढमगंज। हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय आईटीआई कालेज दुद्धी में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के
विण्ढमगंज। हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय आईटीआई कालेज दुद्धी में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महाराष्ट्र के वर्धा में आयोजित पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जलशक्ति व सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पीएम विश्वकर्मा योजना के 25 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
जलशक्ति एवं सिचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कारीगर कारपेंटर सुरेंद्र कुमार लाभार्थी को पीएम विश्वकर्मा के तहत एक लाख रुपये का लोन इंडियन बैंक दुद्धी द्वारा दिया गया। इसके पूर्व स्वतंत्र देव सिंह ने कालेज परिसर में पौधरोपण करने के बाद टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड द्वारा बनाई गई नव निर्मित आधुनिक कार्यशाला एवं अध्ययन कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया। शिल्पकारों द्वारा लगाई गई स्टाल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत देश के लाखों कारीगरों एवं शिल्पकारों को प्रात्साहित करने का काम किया है। पीएम मोदी ने आज के दिन कई योजनाओं का लोकार्पण किया है। पिछले एक साल में सभी समाज के लोगों के हाथों के हुनर को देखकर लाखों लोगों को काम लाभ दिए। कांग्रेस ने गांव के पुरानी परंपराओं को समाप्त करने का काम किया है। सोने की चिड़िया कहा जाने वाला देश जहाँ कुम्हार, लोहार, मोची, सोनार, धोबी सहित अन्य हुनरमंद लोगों को प्रोत्साहित करने का काम मोदी जी ने किया है। संचालन प्रिंसिपल रविन्द्र पटेल ने किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा नंदलाल गुप्ता, अनुसूचित जनजाति आयोग प्रदेश उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, चेयरमैन कमलेश मोहन, रामनरेश पासवान, श्रवण सिंह गोंड, रामसुंदर निषाद आदि मौजूद रहे।
जल शक्ति व सिंचाई मंत्री स्वतंत्रत देव सिंह ने आईटीआई दुद्धी के टॉपर प्रशिक्षार्थी कृष्ण यादव, अवंतिका, सूरज लाल, विकास कुमार, राम भरोसे यादव, प्रियंका पांडेय, दामिनी सिंह, डिंपल शर्मा, विमलेश कुमार, कुशाग्र सिंह यादव को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीँ पीएम विश्वकर्मा योजना के प्रशिक्षणार्थी छाया सिंह, महिमा यादव, अंशु, प्रियंका, सपना, ज्योति जायसवाल, मदनलाल, महेश कुमार विश्वकर्मा, ओमप्रकाश, राधा बैठा, रेनू, सविता कुमारी, विकास कुमार वर्मा, वीरेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, सुमन कुमारी, मोहित धवन, संजय यादव, राजेश कुमार, ऐमन परवीन, शगुफ्ता खातून, कुमारी तबस्सुम गुड़िया को भी प्रमाण पत्र दिया।