Puja Special Trains: रेलवे ने आने वाले त्योहारी सीजन में भीड़ को राहत देने की तैयारी शुरू कर दी है। दीपावली और छठ पूजा पर्व पर तीन और फेस्टविल ट्रेनें दौड़ेंगी। इनमें से दो स्पेशल ट्रेनें हरिद्वार से हावड़ा और मुजफ्फरपुर और तीसरी आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए चलेगी। अक्तूबर और नवंबर में स्पेशल ट्रेनें अपने फेरे पूरे करेंगी।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि हरिद्वार से हावड़ा के बीच वीकली स्पेशल ट्रेन छह फेरे पूरे करेंगी। 10 अक्तूबर से 15 नवंबर तक ट्रेनें संचालित की जाएंगी। ट्रेन (04312-11) हरिद्वार से मुरादाबाद, बरेली व शाहजहांपुर, लखनऊ होते हुए हावड़ा जाएगी। इसी तरह हरिद्वार से मुजफ्फरपुर के बीच सात फेरे की ट्रेन चलाई जाएंगी। हरिद्वार से हरेक शुक्रवार को ट्रेन(04314-13)15 नवंबर तक चलेगी। मुजफ्फरपुर से हर शनिवार को संचालन होगा।
तीसरी ट्रेन आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए (04058-57) हर सोमवार और गुरुवार को दौड़ेंगी। मुजफ्फरपुर के लिए मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। इसके भी सात फेरे होंगे। स्पेशल ट्रेन की शुरुआत 24 अक्तूबर से होगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, चन्दौसी होकर लखनऊ, गोरखपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर जाएंगी।