MCC NEET PG 2024 Counselling Round 1 Registration Direct Link: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने 20 सितंबर 2024 को एमसीसी नीट पीजी 2024 काउंसलिंग राउंड 1 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार राउंड 1 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस खबर के नीचे भी आवेदन का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराया गया है।
जो उम्मीदवारों ने एनईईटी पीजी लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं वे काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
एक उम्मीदवार नीट पीजी काउंसलिंग आवेदन या रजिस्ट्रेशन फॉर्म केवल एक बार ही भर सकता है। जो भी उम्मीदवार नीटपीजी काउंसलिंग के लिए एक से ज्यादा बार आवेदन करता पाया गया, उसे नीट पीजी काउंसलिंग अलॉटमेंट प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। यानी उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और डीजीएचएस के एमसीसी द्वारा उचित समझे जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
MCC NEET PG 2024 Counselling: उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने का जानें तरीका-
1. सबसे पहले एमसीसी नीट की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट करें।
2. सबसे ऊपर दिए गए नीट पीजी काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें।
3. अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जहां पर रजिस्ट्रेशन लिंक मिलेगा।
4. लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
5. आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन फीस का भुगतान करें।
6. सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड कर लें।
7. आवेदन की हार्ड कॉपी को भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।