बिहार विधान परिषद सचिवालय में 10वीं 12वीं पास और ग्रेजुएट युवाओं के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका है। यह भर्ती मार्च 2024 में निकाली गई थी लेकिन अब इस भर्ती की आवेदन की विंडो एक बार फिर से खोल दी गई है। विज्ञापन संख्या 02/2024 के तहत सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर और आशुलिपिक की भर्ती निकाली गई थी जबकि विज्ञापन संख्या 03/2024 के तहत कार्यालय परिचारी (रात्रि प्रहरी), कार्यालय परिचारी (दरबान) व कार्यालय परिचारी (सफाईकर्मी) के खाली पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इन पदों के लिए अब 18 सितंबर 2024 से 27 सितंबर 2024 के बीच आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार biharvidhanparishad.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी पहले इस भर्ती के लिए आवेदन कर चुके हैं, उन्हें फिर से आवेदन की जरूरत नहीं है।
रिक्त पद
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी- 19
डाटा एंट्री ऑपरेटर- 5
आशुलिपिक – 07
कार्यालय परिचारी – 26
कार्यालय परिचारी पद के लिए 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं जबकि सहायक प्रशाखा पदाधिकारी पद के लिए ग्रेजुएट, डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 12वीं पास और आशुलिपिक की भर्ती के लिए ग्रेजुएशन पास आवेदन कर सकते हैं।
अधिकतम आयु सीमा – 37 वर्ष।
पहले आवेदन करने वालों के लिए जरूरी सूचना
उपरोक्त भर्ती में जिन तांती ततवा जाति के अभ्यर्थियों ने पहले अपने ऑनलाइन आवेदन में अनुसूचित जाति कोटि के आधार पर पान / स्वासी जाति का दावा किया था, अब वो अपने यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन कर 27 सितंबर 2024 तक अपनी कोटि अत्यंत पिछड़ा वर्ग के रूप में सुधार करें। इन्हें साथ ही क्रीमी लेयर रहित प्रमाण पत्र अपलोड करना भी जरूरी है। कोटि सुधार व क्रीमी लेयर रहित प्रमाण पत्र अपलोड नहीं करने पर तांती-ततवा जाति के किसी भी कोटि में आरक्षण का दावा मान्य नहीं होगा।’
सुप्रीम कोर्ट ने तांती-ततवा जाति को अनुसूचित जाति से हटाकर अत्यंत पिछड़ा वर्गों में शामिल करने का आदेश दिया है।