सोनभद्र में विद्युत संविदा कर्मचारियों ने 17 सूत्रीय मांगों के साथ अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे आंदोलन करेंगे। कर्मचारियों ने वेतन…
सोनभद्र। विद्युत संविदा कर्मचारियों ने गुरुवार को संविदा कर्मियों की छटनी बंद करने सहित 17 सूत्रीय मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी अगर शीघ्र ही मांगों को पूर्ण नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। संविदा कर्मियों ने मांग किया कि असिस्टेंट बिलिंग, राजस्व वसूली आदि कार्यों के लक्ष्यों को पूरा को रोका जाय। कर्मियों ने कहा कि तीन वर्ष पश्चात संविदा कर्मियों को स्थानान्तरण किया जाना उनके जीवन के साथ खिलवाड़ है। नई लाइनों पर काम करने से इनकी जान को खतरा रहेगा। आउट सोर्स की तरफ से नियुक्त लाइनमैन तथा एसएसओ एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर को 25 हजार एवं श्रमिक को 22 हजार रूपयो वेतन प्रतिमाह दिए जाने की मांग की। इस मौके पर अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता आदि रहे।