घोरावल में प्राचीन रामलीला कमेटी ने अनंत चतुर्दशी की रात मुकुट पूजा का आयोजन किया। रामलीला स्थल को सजाकर भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता के मुकुट की पूजा की गई। इस अवसर पर नगर के कई प्रमुख लोग उपस्थित…
घोरावल। स्थानीय नगर में प्राचीन रामलीला कमेटी अनंत चतुर्दशी के दिन मंगलवार की रात मुकुट पूजा का आयोजन मेन बाजार में रामलीला स्थल पर किया गया। इसमें रामलीला सकुशल संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गयी। मुकुट पूजा के लिए बड़े सुंदर ढंग से जगमग झालर व पेड़ पौधों से रामलीला के मैदान को सजाया गया। जहां भगवान राम, लक्ष्मण व माता सीता के मुकुट तथा तीर धनुष तलवार आदि की पूजा की गई। इसी तरह से श्रीरामेश्वर रामलीला मंच पर भी मुकुट पूजा संपन्न कराई गई। जिसमे नगर के प्रयाग दास, बलराम, फूलचंद, पुरानी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अरविंद कुमार, प्रबंधक मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष किशन कन्हैया आदि लोग मौजूद रहे।