BPSC Vice Principal ITI Answer Key 2024: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) ने वाइस प्रिंसिपल आईटीआई परीक्षा 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दिया है। उम्मीदवार को आंसर की चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा। इस परीक्षा का आयोजन आयोग ने 2 अगस्त, 2024 को किया था। आयोग ने आंसर की को 17 सितंबर को जारी किया था।
उम्मीदवारों को बता दें कि वे 19 सितंबर से 24 सितंबर, 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर डैशबोर्ड पर यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा और इसके बाद वे अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। यदि उम्मीदवार को लगता है कि आंसर की में दिए गए किसी प्रश्न का उत्तर सही नहीं है तो वे उस प्रश्न के उत्तर पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन माध्यम से ही अपनी आपत्ति दर्ज करें और 24 सितंबर के बाद प्राप्त आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
यदि कोई कैंडिडेट बिना किसी प्रमाण के किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति दर्ज करेगा, तो उसकी आपत्ति को अमान्य किया जाएगा। उम्मीदवार द्वारा दर्ज आपत्ति को विषय एक्सपर्ट द्वारा चेक कराया जाएगा और इसके बाद विषय एक्सपर्ट की राय के अनुसार फाइनल आंसर की को तैयार किया जाएगा। फाइनल आंसर की के आधार पर ही रिजल्ट को तैयार किया जाएगा।
ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।