सोनभद्र में क्रय विक्रय सहकारी समिति के केंद्र प्रभारी पर 721 कुंतल गेहूं के गबन का मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला प्रबंधक ने आरोप लगाया कि खरीदी गई गेहूं भारतीय खाद्य निगम को नहीं दी गई। पुलिस ने…
सोनभद्र। क्रय विक्रय सहकारी समिति मंडी के केंद्र प्रभारी पर 721 कुंतल गेहूं के गबन के मामले में राबर्ट्सगंज कोतवाली में बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने ममला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीसीयू के जिला प्रबंधक बालकेशव पटेल ने कोतवाली में दिए तहरीर में आरोप लगाया क्रय विक्रय सहकारी समिति मंडी पर किसानों से जो गेहूं की खरीद की गई थी, उसमें से करीब 721 कुंतल गेहूं भारतीय खाद्य निगम को डिलेवर नहीं किया गया। इसको लेकर कई बार केंद्र प्रभारी से जवाब मांगा गया, लेकिन सिर्फ टालमटोल किया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर केंद्र प्रभारी संतोष कुमार के खिलाफ गबन के मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।