HPSC PGT Result 2024: हरियाणा पुलिस सर्विस कमीशन (HPSC) ने सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट के लिए पीजीटी रिजल्ट 2024 को जारी कर दिया है। जिन भी कैंडिडेट ने सब्जेक्ट नॉलेज परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा विभाग में 12 सितंबर, 2024 को शेष हरियाणा संवर्ग के लिए ललित कला विषय में पीजीटी के 12 पदों और मेवात संवर्ग के लिए ललित कला विषय में पीजीटी के 4 पदों, शेष हरियाणा संवर्ग के लिए संगीत विषय में पीजीटी के 87 पदों और मेवात संवर्ग के लिए संगीत विषय में पीजीटी के 4 पदों के लिए विषय ज्ञान परीक्षा आयोजित की गई थी।
जिन भी कैंडिडेट को परीक्षा में पास किया गया है, उन्हें अन्य सभी पात्रता शर्तों को पूरा करने के बाद इंटरव्यू, मौखिक परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।
HPSC सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट के लिए पीजीटी रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें –
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक “HPSC सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट के लिए पीजीटी रिजल्ट 2024” पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।
4. अब आप पीडीएफ फाइल में अपना रोल नंबर चेक कीजिए।
5. अब आप पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लीजिए।
ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है, “जहां किसी भी आरक्षित कैटेगरी के लिए कोई पद उपलब्ध नहीं है, उस स्पेशल कैटेगरी में आवेदन करने वाले उम्मीदवार को जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार के रूप में माना गया है, जो जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए सभी पात्रता शर्तों (शुल्क को छोड़कर) को पूरा करने के अधीन है। ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।