सागोबांध, हिन्दुस्तान संवाद। बभनी ब्लाक के लगभग 40 गांवों में पिछले चार दिनों से
सागोबांध, हिन्दुस्तान संवाद। बभनी ब्लाक के लगभग 40 गांवों में पिछले चार दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। इससे क्षेत्र के लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है। वहीं लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लोगों ने शीघ्र बिजली आपूर्ति बहाल कराए जाने की मांग की है।
बभनी ब्लाक क्षेत्र के परसाटोला, आसनडीह, चैनपुर, घघरा, बरवें, बकुलियां, सागोबांध, कोंगा, बैना, मनरुटोला, अहिरबुढवां, फरीपान, तेन्दुवल आदि गांवों में पिछले चार दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। इससे बिजली से चलने वाले सभी उपकरण बंद हो गए हैं। क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पानी की हो गयी है। मोबाइल चार्ज करना, इनर्वटर आदि चार्ज करना मुश्किल हो गया है। क्षेत्र में इन दिनों लगातार बारिश होने तथा तेज हवा के कारण कई स्थानों पर पेड़ भी गिरे हैं। इस संबंध में जेई महेश कुमार ने बताया कि लगातार बारिश के कारण कई स्थानों पर पेड़ पौधे गिर पड़े हैं जिसके कारण आपूर्ति बाधित है। जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल किया जायेगा। क्षेत्र के ग्रामीणों में रामलाल, मनमोहन, जयराम, अशोक कुमार, अनिल कुमार, राम प्रसाद आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए तत्काल बिजली आपूर्ति बहाल किए जाने की मांग की है।