अनपरा में अगस्त और सितंबर में रिकार्ड बारिश ने एनसीएल खदानों में कोयला उत्पादन और परिवहन को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। भारी बारिश के कारण मशीनें जलमग्न हो गईं और प्रबंधन उत्पादन बढ़ाने के लिए…
अनपरा,संवाददाता। अगस्त के बाद सितम्बर माह के दौरान भी रिकार्ड बारिश एनसीएल खदानों में कोयला उत्पादन-डिस्पैच के लिए गम्भीर चुनौती बन गयी है। सोमवार को भारी बारिश से कोयला उत्पादन बुरी तरह प्रभावित रहने के बाद मंगलवार को भी खदानों में भारी मशीने और डम्पर,लोडर आदि मशीने जलमग्न रही और कोयला खनन व परिवहन पूरी तरह बाधित रहा। एनसीएल शीर्ष प्रबन्धन लक्ष्य से पिछड़ रहे कोयला उत्पादन को बढ़ाने के लिए रणनीति तैयार करने में जुटा है अप्रत्याशित भारी बारिश से हालात सम्भालने बेहद मुश्किल साबित हो रहे है।
ताजा आंकड़ो के मुताबिक महज अगस्त 2024 में क्षेत्र में लगभग 1049 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी जो किसी भी माह की सर्वाधिक बारिश है। इस माह17 सितम्बर तक लगभग 400 मिमी बारिश हो चुकी है जिससे हालात बिगड़ रहे है। एनसीएल प्रबन्धन का कहना है कि वर्ष 2006 से 2024 के मध्य 19 साल में महज तीन साल क्रमश:2011(1624 एमएम) 2016(1744 एमएम) और 2022 (1871 एमएम) बारिश को छोड़ दे तो पूरे साल में इतनी बारिश नही हुई जितनी महज 48 दिन में 1449 एमएम बारिश हो चुकी है। इन हालात से निपटने और कोयला उत्पादन बढ़ाने के पुरजोर प्रयास जारी है।
एनसीएल प्रबन्धन का कहना है कि रिकार्ड बारिश के बाद भी अप्रैल से अभी तक लक्ष्य के सापेक्ष 96.11 प्रतिशत कोयला उत्पादन और 96.20 प्रतिशत प्रेषण किया जा चुका है।