ऊर्जांचल में भगवान विश्वकर्मा की पूजा बड़े धूमधाम से की गई। प्रमुख अधिकारियों और कामगारों ने पूजा में भाग लिया। अनपरा परियोजना में पूजा अर्चना के साथ भंडारे और सुंदरकांड का आयोजन हुआ। एनसीएल में भी…
अनपरा,संवाददाता। ऊर्जांचल में मंगलवार को आदि देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा श्रद्धापूर्वक पूजे गये। बिजली-कोयला परियोजनाओं में साल भर निर्बाध उत्पादन की कामना के साथ पूजन अर्चन कर प्रसाद वितरण किया गया शीर्षअधिकारियों संग भारी संख्या में कामगारों ने पूजा में भाग लिया। अनपरा परियोजना में मुख्य महाप्रबन्धक इं जेपी कटियार ने सीआईएसएफ फायर स्टेशन , रोहणी ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन समेत कई स्थानों पर पूजन अर्चन किया। रोहणी ट्रांसपोर्ट कार्यस्थल पर संचालक नील कांत गुप्ता बतौर यजमान पूजा में शामिल हुए महाप्रबन्धक प्रशासन निखिल चर्तुवेदी,समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। इण्डोफ्लैक्स अनपरा में एके सिंह निदेशक समेत तमाम कार्मिकों ने पूजा की। भव्य भण्डारा और संुदरकाण्ड पाठ भी किया गया। आरपीएल और ममता मोटर्स,सुभाष आटोमोबाइलस में भी आदि शिल्पी पूजे गये।
एनसीएल में सीएमडी बी साईराम ने निदेशक कार्मिक मनीष कुमार, निदेशक वित्त रजनीश नारायण,निदेशक तकनीकी संचालन जितेन्द्र मलिक व निदेशक तकनीकी परियोजाना एवं योजना एसपी सिंह ने विधिवत पूजन अर्चन कर निर्बाध कोयला उत्पादन और कर्मियों की सुरक्षा की आदिशिल्पी से मुराद मांगी। सभी परियोजनाओं में सीएचपी ,वर्कशाप आदि तमाम स्थानों पर आदि शिल्पी पूजे गये।
हिण्डालको रेणुसागर पावर प्लांट के मुख्य द्वार पर आदि देवशिल्पी की मूर्ति की वैदिक मंत्रोच्चार एवं घंटे घड़ियाल द्वारा विधिवत पूजा अर्चना यूनिट हेड आरपी सिंह व दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इंदु सिंह ने संयुक्त रूप से की । संस्थान मे कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा, संमृृद्धि एवं प्रतिष्ठान की प्रगति की कामना की गयी। मुख्य रूप से मनीष जैन , संजय श्रीमाली,कविता माली, दीपक पांडेय, समीर आनंद, ललित खुराना,अरविंद सिंह, सुबोध दवे ,बृजेश कुमार सिंह,मृदुल भारद्वाज , सतनाम सिंह, विजय झा,निर्दोष सिंह, शैलेन्द्र यादव ,के आर संतोष सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं मान्यता प्राप्त श्रम संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहें।