राजस्थान के छह पुराने और स्थापित मेडिकल कॉलेज कोटा, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर और बीकानेर एमबीबीएस एडमिशन के लिए नीट पास अभ्यर्थियों की टॉप चॉइस बने हुए हैं। पहले राउंड की काउंसलिंग के तहत हुए एडमिशन खत्म होने के बाद मेडिकल कॉलेजों के पास उपलब्ध शेष सीटों की लिस्ट से यह बात सामने आई है। एमएमएस मेडिकल कॉलेज के नीट यूजी मेडिकल एंड डेंटल एडमिशन चेयरमैन ऑफिस ने यह लिस्ट जारी की है। कोटा मेडिकल कॉलेज में राउंड 2 एडमिशन के लिए 194 सरकारी सीटों में से सिर्फ 35 सीटें ही बाकी रह गई हैं। इस तरह अजमेर में 193 सरकारी सीटों में से 21 रह गई हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उदयपुर में उपलब्ध 194 सरकारी सीटों में से 18, एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर में 209 सरकारी सीटों में से 11, जोधपुर मेडिकल कॉलेज में 208 में से 22 और बीकानेर मेडिकल कॉलेजों में 208 में से 21 सीटें रह गई हैं। नीट यूजी काउंसलिंग की शुरुआत में राजस्थान के मेडिकल कॉलेजों में सभी वर्गों के लिए एमबीबीएस की कुल 5204 सीटें (सरकारी कोटा, एनआरआई आरक्षित सीट व मैनेजमेंट सीटें सब मिलाकर) थीं। पहले राउंड के खत्म होने के बाद राउंड 2 के लिए केवल 2285 सीटें ही बाकी रह गई हैं।
एमबीबीएस दाखिले के लिए राउंड 1 काउंसलिंग में उपलब्ध 2,071 सरकारी सीटों में से राउंड 2 के लिए 534 सीटें बची हैं। इन 534 सीटों में से 128 सीटें छह पुराने स्थापित मेडिकल कॉलेजों में हैं, जबकि बाकी सीटें राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी (राजएमईएस) के तहत चलाए जा रहे मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध हैं। इन्हें राज्य सरकार ने बनाया था।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि टॉप रैंकिंग वाले नीट यूजी छात्र पुराने मेडिकल कॉलेजों को इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि उनकी प्रतिष्ठा व साख बेहतर होती है। हालांकि नए मेडिकल कॉलेज भी स्टूडेंट्स को आकर्षित कर रहे हैं।
दूसरे राउंड की काउंसलिंग शेड्यूल में किया बदलाव
राजस्थान के मेडिकल और डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने दूसरे राउंड की काउंसलिंग के कार्यक्रम में बदलाव किया है। नीट यूजी काउंसलिंग दूसरे राउंड के पंजीकरण तिथि बढ़ाकर 17 सितंबर कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajugneet2024.org पर जाकर 17 सितंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं।
आयोजन तिथि
आवेदन पत्र जमा करने और शुल्क भरने की अंतिम तिथि 17 सितंबर
आवेदन की अनंतिम मेरिट सूची (दिव्यांग, रक्षा, अर्धसैनिक, एनआरआई) 18 सितंबर
प्रमाण पत्र का सत्यापन 19 सितंबर
आवेदन की अनंतिम मेरिट सूची (राज्य संयुक्त, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, एसटीए) 20 सितंबर
सत्यापन के बाद अनंतिम मेरिट सूची (दिव्यांग, रक्षा, अर्धसैनिक, एनआरआई) का प्रकाशन 20 सितंबर
अनंतिम रिक्त सीट मैट्रिक्स का प्रकाशन (22 सितंबर, 2024 तक इस्तीफे के बाद) 23 सितंबर
च्वाइस फाइलिंग 20-24 सितंबर
राउंड 2 आवंटन सूचना का प्रकाशन 27 सितंबर