आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार वर्मा कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं। पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को वर्मा को कोलकाता का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया। यह नियुक्ति तब की गई है जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज केस को हल करने के लिए आंदोलनकारी डॉक्टरों से मुलाकात की और डॉक्टरों की अधिकांश मांगों को मानते हुए कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल और दो अन्य को बर्खास्त कर दिया।
बंगाल में कई पुलिस अफसरों का तबादला
पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से आज मंगलवार को जारी सूचना के अनुसार, राज्य में कई पुलिस अफसरों का तबादला किया गया है। कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल को कोलकाता से STF का एडीजी और आईजी बनाया गया है जबकि उनकी जगह मनोज कुमार वर्मा को कोलकाता का पुलिस कमिश्नर के रूप में तैनात किया गया है।
1998 बैच के IPS हैं मनोज वर्मा
बता दें कि मनोज कुमार वर्मा इससे पहले बंगाल पुलिस में एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) के रूप में कार्यरत थे। वह 1998 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। इनके अलावा 5 अन्य पुलिस अफसरों का तबादला किया गया है।